एशिया कप शुरू हो चुका है। भारतीय टीम लंबे वक्त बाद नीली जर्सी में मैदान पर है।
एशिया कप के मैचों में दर्शक कम पहुंच रहे हैं। स्टेडियम खाली हैं।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के मैचों में दर्शकों की कमी पर चिंता जताई है।
भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकट भी उतनी तेजी से नहीं बिक रहे जितनी उम्मीद थी।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि एशिया कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं होने से दर्शक कम हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्टेडियम में बड़ी तादाद में दर्शकों को खींचते हैं।
एशिया कप में दर्शकों की कमी के पीछे रोहित और विराट की गैरमौजूदगी बड़ा फैक्टर है।
विराट कोहली जब रणजी ट्रॉफी में खेले थे तब भी स्टेडियम खचाखच भरे हुए थे।
14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।