सारा तेंदुलकर से पहले क्यों हुई अर्जुन की सगाई?
सारा तेंदुलकर से पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की सगाई पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मुंबई के बिजनेसमैन की बेटी सानिया चंडोक से हुई है। बताया जा रहा है कि सानिया के पिता-सचिन करीबी हैं।
सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं - सारा 27 साल की और अर्जुन 25 साल के हैं, इसलिए सवाल उठ रहें हैं।
भारतीय परंपरा के अनुसार परिवार में पहले बड़े बच्चे फिर छोटे बच्चे की शादी होती है। अर्जुन की शादी पहले होना इस परंपरा से हटकर है।
सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा, कुछ लोग इसे निजी मामला बता रहे, तो कुछ मजाक बना रहे।
अर्जुन के इस फैसले को कुछ फैंस ने व्यक्तिगत निर्णय बताया तो कुछ ने कहा- शादी और करियर साथ चल सकते हैं।
सोशल मीडिया पर सगाई की खबर वायरल है लेकिन अब तक तेंदुलकर परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
इस खबर से न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि क्रिकेट जगत में भी हलचल मची हुई है।