हिंदू से मुसलमान क्यों बने AR रहमान ?

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में AR रहमान की आवाज फैंस के दिलों पर राज करती है।

AR रहमान अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

क्या आप जानते हैं कि AR रहमान कभी हिंदू हुआ करते थे और बाद में उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया।

6 जनवरी 2026 को 59 साल के हुए AR रहमान हिंदू परिवार में चेन्नई में पैदा हुए थे। उनका नाम दिलीप कुमार था।

AR रहमान के धर्म बदलने का फैसला उनके पिता से जुड़ा हुआ है।

एक इंटरव्यू में AR रहमान ने बताया कि उनके पिता कैंसर से जूझ रहे थे तब आखिरी दिनों में उनका इलाज एक सूफी संत ने किया था।

दिलीप कुमार ने सूफी संत से प्रभावित होकर परिवार सहित इस्लाम धर्म अपना लिया था। एक हिंदू एस्ट्रोलॉजर ने उनका नाम अल्लाह रक्खा रहमान (AR रहमान) रखा।