अनुपमा के सेट पर मौत, फिर भी चलती रही शूटिंग
अनुपमा शो के मेकर्स एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए हैं।
14 नवंबर को शो के सेट पर बिजली का झटका लगने से क्रू के एक मेंबर की जान चली गई।
32 साल के विनीत शो में कैमरा अटेंडेंट के तौर पर काम करते थे। जब ये हादसा हुआ वो ड्यूटी पर ही थे।
इसके बाद से शो के मैनेजेमेंट को लेकर
प्रोड्यूसर राजन शाही
और टीम पर आरोप लगने लगे हैं।
आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेट पर सही इंतजाम न होने की वजह से क्रू मेंबर की जान चली गई।
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में चैनल की आलोचना की है।
उन्होंने कहा कि- चैनल, प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दुखद घटना के बावजूद, शूटिंग रोकी नहीं गई और फिल्म सिटी में आधी रात तक लगातार चलती रही।