सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती, अनुपम खेर की विजय 69 रिलीज
अनुपम खेर की फिल्म विजय 69 आज (8 नवंबर) नेटफ्लिक्स रिलीज हो गई।
उन्होंने 'विजय 69' में एक ट्रायथलॉन एथलीट के रूप में भूमिका निभाई है।
इसमें वे एक 69 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले करते नजर आए, जिसमें वे इस उम्र में भी अपने सपने पूरे करना चाहते हैं।
इसी बीच महेश भट्ट ने अनुपम खेर की तारीफ की। उन्होंने पोस्टर के साथ एक्टर के लिए खत लिखा है।
इसमें वे लिखते हैं- 'विजय 69 के साथ 40 साल पूरे होने का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है भला? अनुपम- तुम मेरी विरासत हो।'