इस एक्ट्रेस को Divorce के बाद Alimony में मिले 686 करोड़ रुपये

हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और एक्टर ब्रैड पिट के तलाक होने में पूरे 8 साल का समय लगा।

एंजेलिना-ब्रैड की शादी 2014 में हुई थी। इसके बाद महज 2 साल बाद ही दोनों अलग हो गए।

एंजेलिना और ब्रैड काफी समय से तलाक के लिए लड़ रहे थे। अब जाकर उनका Divorce official हुआ है

कोर्ट ने ब्रैड पिट को एंजेलिना को Alimony के तौर पर 80 मिलियन डॉलर देने को कहा.

भारतीय रुपयों में यह रकम 686 करोड़ रुपये से ज्यादा है। ब्रैड पिट दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं.

ब्रैड पिट की कुल संपत्ति $400 मिलियन है। वह एक फिल्म के लिए 20-30 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं।

भले ही दोनों का तलाक हो चुका है लेकिन उनके बीच कई संपत्तियों को लेकर विवाद अब भी जारी है।