Amazon Prime Video पर रिलीज हुई ये धांसू एक्शन मूवी !

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर 'Sky Force' अब Amazon Prime Video पर मुफ्त में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केलवानी ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने के बाद, अब यह फिल्म ओटीटी पर विस्तृत दर्शकों तक पहुंच रही है।

बता दें, OTT प्लेटफॉर्म Prime Video ने किराया हटा दिया है, जिससे अब सब्सक्राइबर्स इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के देख सकते हैं।

फिल्म फिलहाल सिर्फ हिंदी में उपलब्ध है, लेकिन इसके साथ अंग्रेजी, हिंदी और कई विदेशी भाषाओं में सबटाइटल्स दिए गए हैं।

सराहनीय स्टारकास्ट में सारा अली खान, निम्रत कौर, शरद केलकर और मनीष चौधरी भी शामिल हैं।

स्काई फोर्स फिल्म की कहानी विंग कमांडर के.ओ. आहूजा की सच्ची कहानी पर आधारित है।

विंग कमांडर ने 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर जवाबी हमले में भारतीय वायु सेना का नेतृत्व किया था।