अब तक आपने एलोवेरा के फायदे ही सुने होंगे, जानिए नुकसान!
एलोवेरा में पॉलीसेकराइड और फिनोलिक केमिकल होते हैं, जिससे डायरिया, हाइपोकेलीमिया, किडनी फेल, फोटोटॉक्सिसिटी और हाइपरसेंसिटिव रिएक्शन हो सकते हैं।
प्रेग्नेंट महिलाओं को एलोवेरा के ओरल यूज से बचना चाहिए, ये यूट्रीन कॉन्ट्रैक्शन कर सकता है।
एलोवेरा के लैक्सेटिव प्रभाव से डायरिया और पेट दर्द हो सकता है।
ज्यादा एलोवेरा जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल ड्रॉप हो सकता है।
ज्यादा एलोवेरा इनटेक से शरीर में पोटैशियम की मात्रा कम होती है।