मजबूत और चमकदार बालों के लिए घर पर बनाएं Aloe Vera Shampoo

क्यों ज़रूरी है नेचुरल शैम्पू?

मार्केट के केमिकल बेस्ड शैम्पू बालों को डैमेज कर सकते हैं।  घरेलू Aloe Vera Shampoo देगा पोषण और नेचुरल शाइन।

बालों का वरदान

विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर। रूखे, बेजान और टूटते बालों में जान डालता है।

शाम्पू की सामग्री

 1 कप एलोवेरा जेल, ½ कप नारियल का दूध, 1 बड़ा चम्मच शहद, 2 चम्मच बादाम का तेल / एसेंशियल ऑयल, 10–15 बूंद रोजमेरी ऑयल

ऐसे बनाएं 

कटोरे में Aloe Vera जेल और नारियल दूध मिलाएं।  शहद और तेल डालें, अच्छे से ब्लेंड करें। रोजमेरी ऑयल डालकर मिक्स करें।  एयरटाइट बोतल में फ्रिज में स्टोर करें।

इस्तेमाल कैसे करें?

बाल गीले करें, शैम्पू लेकर स्कैल्प पर मसाज करें,  2–3 मिनट बाद सादे पानी से धो लें