2021 के बाद खेल में लौटे अक्षय कुमार, स्काई फॉर्स ने की इतनी कमाई

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

स्काई फोर्स वॉर फिल्म है, जिसका निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। 

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमृत कौर मुख्य भूमिकाओं में है। 

फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.30 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए है।

ये अक्षय की पिछली दो फिल्मों- सरफिरा और खेल खेल में के ओपनिंग कलेक्शन से काफी बेहतर है।

साल 2021 में सूर्यवंशी के बाद से अक्षय कुमार ने अभी तक कोई हिट फिल्म नहीं दी है। सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 196 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था।