इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई, जिसमें आकाश दीप ने अहम भूमिका निभाई।
युवा भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 6 विकेट झटक कर शानदार प्रदर्शन किया था।
आकाश दीप ने इस टेस्ट सीरीज में 3 मैच खेलकर कुल 13 विकेट अपने नाम किए।
सिर्फ बॉल से ही नहीं ओवल टेस्ट में आकाश दीप ने बल्ले से भी चमक दिखाई, और शानदार अर्धशतक जड़ा था।
इंग्लैंड में सफल प्रदर्शन करने के बाद, घर लौटकर आकाश दीप ने अपनी ड्रीम कार खरीद कर सपना पूरा किया।
आकाश दीप ने अपनी सपनों की कार टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीद ली है, ये खुशी आकाश ने इंस्टाग्राम पर फैन्स से साझा की।
आकाश ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा— सपना सच हुआ, चाबी मिल गई, उन सबके साथ जो सबसे अहम हैं।
आकाश कार शोरूम में परिवार संग पहुंचे जहां आकाश के स्वागत का पोस्टर भी लगा हुआ था।