ऐश्वर्या ने अपने नाम से हटाया बच्चन सरनेम!!

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपने तलाक की खबरों के चलते बहुत सुर्खियों में बनी हुई हैं।

हाल ही में वे दुबई में आयोजित ग्लोबल वीमेन्स फोरम इवेंट में पहुंची, जिससे जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं।

यहां उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर शानदार स्पीच दी। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, कि उनके तलाक की अफवाहें फिर फैलने लगी हैं।

दरअसल, जब ऐश्वर्या मंच पर आईं, तो बैकग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन पर उनका नाम दिखाया गया, जिसमें ऐश्वर्या राय, इंटरनेशनल स्टार लिखा था।

लेकिन, लोगों का ध्यान इस बात ने खींचा कि उनके नाम के पीछे से बच्चन सरनेम गायब था।

लेकिन अगर इसके फेक्ट चेक की बात करें तो, कुछ न्यूज रिपॉर्ट्स के मुताबिक, इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

ऐश्वर्या राय के वेरिफाइड इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अभी भी उनके नाम के पीछे बच्चन सरनेम लगा है।

वहीं, इस इवेंट की बात करें तो उनका नाम बस संक्षेप में और पेशेवर तरीके से पेश किया गया था।