मशहूर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन लंबे समय से अपने तलाक की खबरों के चलते चर्चाओं में थे।
हालांकि, कुछ समय पहले जब वे साथ में नजर आए, तब सारी अफवाहों पर विराम लग गया।
इसी बीच अभिषेक रितेश देशमुख के शो केस तो बनता है पर पहुंचे। शो में रितेश ने मजाक-मजाक में अभिषेक से दूसरे बेबी के प्लान के बारे में पूछा।
रितेश ने कहा कि, अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक, ये सब A से शुरू होते हैं, तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या किया।
इस पर अभिषेक जोर से हंसने लगे और बोले- ये तो उनसे ही पूछना पड़ेगा, लेकिन हमारे परिवार में शायद ये एक परंपरा बन गई है।
इसी बीच रितेश ने पूछा कि आराध्या के बाद? अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, नहीं, अब अगली पीढ़ी जो आएगी, तब देखेंगे।
रितेश ने कहा- उतना कौन रुकता है? इस दौरान अभिषेक शर्मा गए और बोले, उम्र का लिहाज किया करो, रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं। इसके बाद रितेश ने अभिषेक के पैर छू लिए।