AI मंत्री हुई प्रेग्नेंट! 83 बच्चों को देंगी जन्म – जानें क्या है सच?
अल्बानिया के पीएम एदी रामा ने घोषणा की कि AI मंत्री डिएला 'प्रेग्नेंट' है और जल्द 83 बच्चों को जन्म देगी।
ये सुनकर दुनिया हैरान रह गई, पर असल में यह प्रतीकात्मक बयान है, कोई वास्तविक गर्भावस्था नहीं।
ये 83 ‘AI बच्चे’ डिजिटल असिस्टेंट होंगे, जो संसद में सांसदों की मदद और डेटा ट्रैकिंग करेंगे।
हर AI सहायक सांसदों के काम को रिकॉर्ड करेगा, दस्तावेज तैयार करेगा और सुझाव भी देगा।
डिएला को सितंबर में अल्बानिया की पहली AI मंत्री के रूप में लॉन्च किया गया था।
इस AI सिस्टम का उद्देश्य सरकारी टेंडर और खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त बनाना है।
AI मंत्री डिएला का यह प्रयोग दिखाता है कि भविष्य में सरकारों में AI की भूमिका और मजबूत होगी।