कौन हैं दुनिया का सबसे पतला iPhone डिजाइन करने वाले अबिदुर चौधरी?
कौन हैं अबिदुर चौधरी?
लंदन में जन्मे और सैन फ्रांसिस्को में एप्पल के इंडस्ट्रियल डिजाइनर हैं ।
शिक्षा और करियर की शुरुआत
अबिदुर ने लफबरो यूनिवर्सिटी से बेचलर्स किया फिर कैम्ब्रिज कंसल्टेंट्स और लेयर डिजाइन में इंटर्नशिप की थी।
एप्पल से कब जुड़े?
2019 में कैलिफोर्निया शिफ्ट होकर एप्पल से जुड़े और 7 साल से डिजाइनिंग कर रहे हैं।
iPhone Air कितना पतला है?
सिर्फ 5.5mm मोटा, सैमसंग S25 Edge से भी 2mm पतला।
iPhone Air की खासियतें
A19 Pro चिप, 6.5 इंच OLED डिस्प्ले, 120Hz ProMotion सपोर्ट।
कैमरा और परफॉर्मेंस
48MP रियर Fusion कैमरा, 18MP सेल्फी कैमरा, शानदार Always-on-Display।
कीमत और उपलब्धता
शुरुआती कीमत ₹1,19,990 (256GB), डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में कमाल।