जून में रिलीज हुई 'सितारे जमीन पर' को थिएटर में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

इस फिल्म में आमिर खान बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आए।

कई दिव्यांग बच्चों ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया।

ओटीटी पर इसकी रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

आमिर खान ने ऐलान किया है कि फिल्म ओटीटी पर नहीं, यूट्यूब पर रिलीज होगी।

फिल्म 1 अगस्त से पे-पर-व्यू मॉडल के तहत यूट्यूब पर अवेलेबल होगी।

दर्शकों को फिल्म देखने के लिए 100 रुपये देने होंगे।

आमिर ने इस पहल को 'जनता का थिएटर' नाम दिया है।

उनका कहना है कि इससे ज्यादा लोगों को सिनेमा तक पहुंच मिलेगी।

उन्होंने यूट्यूब को इसलिए चुना क्योंकि यह भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है।

फिल्म 'सितारे जमीन पर' उनके यूट्यूब चैनल 'Aamir Khan Talkies' पर रिलीज होगी।