आखिर कौन हैं आमिर खान की नई लेडी लव गौरी स्प्रैट जानें
आमिर खान ने अपने और नई लेडी लव गौरी स्प्रैट के रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट!
गौरी स्प्रैट बैंगलोर से हैं और फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं।
गौरी एक आन्त्रप्रन्योर हैं जो हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं।
ब्लू माउंटेन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद गौरी ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडीए (फाउंडेशन डिग्री इन आर्ट्स) किया है।
गौरी की पहले शादी हो चुकी है, जिससे उनका 6 साल का एक बेटा है। गौरी की एक जुड़वां बहन भी हैं, जिनका नाम शौना स्प्रैट है।
गौरी एंग्लो-इंडियन हैं। उनकी मां पंजाबी-इरीश और पिता तमिल-ब्रिटिशियन हैं। जबकि उनके दादा जी फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं।