फिल्म कुली में अपने रोल पर आमिर खान ने ये क्या कह दिया...
आमिर खान ने फिल्म कुली में अपने कैमियो रोल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आमिर बोले, "मैंने ये कैमियो सिर्फ राजनी सर के लिए स्वीकार किया था।"
किरदार पर सवाल
"अब भी समझ नहीं आता मेरा किरदार फिल्म में क्या करने आया था।"
बेतुकी एंट्री
"ऐसा लगा जैसे बस आया, दो डायलॉग बोले और गायब हो गया।"
खराब स्क्रिप्ट
आमिर ने कहा, "रोल बिना मकसद का था और बेहद खराब लिखा गया था।"
बॉक्स ऑफिस पर असर
फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट और ठंडी कमाई ने सबकुछ बिगाड़ दिया।
ट्रोलिंग का झटका
"इतना रिएक्शन मिलेगा, सोचा नहीं था। ट्रोलिंग ने चौंका दिया।"
बड़ी गलती मानी
आमिर बोले, "ये एक बड़ी गलती थी, अब भविष्य में ज्यादा सावधानी रखूंगा।"