UIDAI ने हाल ही में AI चैटबॉट Aadhaar Mitra की शुरुआत की है।

ये Aadhaar Mitra आधार यूजर्स के कई काम आसान कर देता है। 

आधार मित्र कई सुविधाएं देगा, जिससे आपके काम फटाफट होंगे।

आधार मित्र चैटबॉट से अपने PVC या फिजिक आधार कार्ड के स्‍टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।

अपने पास के PEC (स्थायी नामांकन केंद्र) का पता लगा सकते हैं और ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

आधार मित्र चैटबॉट के जरिए अपने खोए हुए आधार कार्ड की शिकायत भी कर सकते हैं।

आधार मित्र चैटबॉट आपके आधार कार्ड का अपडेट स्‍टेटस प्रोवाइड करा सकता है।