3डी प्रिंटेड विला 4 माह में बनकर तैयार, खास डिजाइन कराएगी बिजली की बचत
भारतीय स्टार्टअप वस्ता मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने पुणे में 3 डी प्रिंटर से दो मंजिला विला तैयार किया है।
2,200 वर्ग फीट में बनी इस विला को बनाने में सिर्फ 4 माह लगे हैं।
पूरी तरह से 3डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से इस विला को गोदरेज ईडन एस्टेट में बनाया गया है।
दावा है कि एनवायरनमेंट फ्रेंडली मटेरियल से तैयार दीवारों में खास डिजाइन के कारण सर्दी-गर्मी का असर कम होगा। इससे बिजली की बचत होगी।
आईआईटी चेन्नई के पूर्व छात्रों की है यह कंपनी आईआईटी चेन्नई के पूर्व छात्रों ने 2016 में त्वस्ता मैन्युफैक्चरिंग की स्थापना की थी।
यह कंस्ट्रक्शन के लिए ऑटोमेशन, रोबोटिक्स का इस्तेमाल करती है। इसने 2022 में 21 दिन में अपना पहला 3डी प्रिंटेड घर तैयार किया था।