एआई से मिनटों में ऐसे तैयार करें 26 जनवरी की स्पीच

सबसे पहले AI टूल जैसे ChatGPT खोलें।

स्पीच लिखने के लिए ChatGPT को सब्जेक्ट, वर्ड लिमिट और टाइप बताएं।

ध्यान रखें आपकी स्पीच में राष्ट्रीय त्योहार की गरिमा हो किसी भी तरह की गलत कमांड न दें।

इसके बाद हिंदी में स्पीच लिखने के लिए ChatGPT पर भाषा सेलेक्ट करें।

इस स्पीच में जरूरत पड़ने पर, अपने हिसाब से बदलाव करें।

ChatGPT द्वारा तैयार स्पीच को पढ़ें और स्कूल में परफॉर्म करने के लिए प्रैक्टिस करें।