देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इस बार 26 जनवरी की परेड में भारतीय सेना के साथ कई तरह के पशु-पक्षी भी परेड में शामिल होगा.
इस साल पहली बार 26 जनवरी के मौके पर भारतीय सेना विशेष रूप से चयनित पशु दल को परेड में शामिल करने जा रही है.
इस साल गणतंत्र दिवस पर भारतीय सेना के साथ दो बैक्ट्रियन ऊंट, चार जांस्कर टट्टू, चार शिकारी पक्षी, दस भारतीय नस्ल के आर्मी डॉग्स परेड में शामिल होंगे.
इसके अलावा भारतीय सेना के साथ सेवा में मौजूद 6 कन्वेंशनल मिलट्री डॉग्स भी इस परेड का हिस्सा बनेंगे.
बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का कर्तव्य पथ पर इन पशुबल के साथ प्रैक्टिस करते हुए वीडियो भी सामने आया था.
दरअसल, यह पहली बार है जब 26 जनवरी के मौके पर मिलिट्री डॉग्स कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान नजर आएंगे.
गौरतलब है कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना एक अलग अंदाज में नजर आती है.
वहीं, इस बार भारतीय सेना के साथ ऊंट, टट्टू और शिकारी पक्षी भी परेड के दौरान नजर आएंगे.