सूरत के एक अस्पताल में दिवाली पर 19 बच्चों ने लिया जन्म...

गुजरात के सूरत में दिवाली पर 19 जोड़ों ने इच्छित प्रसव कराया।

ये प्रसव डायमंड एसोसिएशन के अस्पताल में कराए गए।

इस दौरान 10 लड़कियां और  9 लड़कों का दीपावली के  शुभ मुहूर्त में जन्म हुआ। 

अस्पताल ने बेटियों का 1-1 लाख का बॉन्ड भी कराया।

बता दें कि राम मंदिर में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा के दिन भी इस अस्पताल में एक ही दिन में 36 बच्चों ने जन्म लिया था। 

पिछले साल इस हॉस्पिटल में एक रिकॉर्ड बना था। यहां 24 घंटे में 31 स्वस्थ बच्चों ने जन्म लिया था।