नए दौर में अंग्रेजी सीखने के तरीकों में काफी बदलाव आया है। अब लोग घर में रहकर खुद से अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं

रेगुलर प्रैक्टिस से बनेगी बात इंग्लिश सीखने के लिए रेगुलर प्रैक्टिस करना जरूरी है. हर दिन कुछ समय निकालकर इंग्लिश पढ़ने, लिखने, सुनने और बोलने का अभ्यास करें.

ऑनलाइन रिसोर्सेस का करें इस्तेमाल इंटरनेट पर कई ऐसे ऑनलाइन रिसोर्सेस उपलब्ध हैं, जो अंग्रेजी सीखने में मदद कर सकते हैं. यूट्यूब, डुओलिंगो और बीबीसी लर्निंग जैसे संसाधनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

किताबों से करें दोस्ती अंग्रेजी पुस्तकें और पत्रिकाएं पढ़ने से नए शब्दों और वाक्यों को जानने में मदद मिलेगी. सरल किताबों से इस हैबिट की शुरुआत कर सकते हैं.

ऑडियो और वीडियो से मिलेगी सीख अंग्रेजी ऑडियो और वीडियो सुनने से नए शब्द और वाक्य सीखना आसान हो जाता है. रोजाना पॉडकास्ट, ऑडियोबुक्स सुनने और यूट्यूब वीडियोज़ देखने की आदत डालें.

बोलकर होगी प्रैक्टिस अंग्रेजी बोलने का अभ्यास करना जरूरी है. अपने दोस्तों, परिजनों या ऑनलाइन दोस्तों के साथ अंग्रेजी में बातचीत करें. इससे इंग्लिश स्पीकिंग स्किल्स बेहतर होंगी.

हर दिन सीखें नया शब्द नए शब्द सीखने से वोकैबुलरी बेहतर होती है. इसके लिए फ्लैशकार्ड, डिक्शनरी और ऑनलाइन शब्दावली रिसोर्स का इस्तेमाल करें.

ग्रामर पर बनाएं कमांड अंग्रेजी ग्रामर सीखने से वाक्यों को सही ढंग से बनाने में मदद मिलेगी. ऑनलाइन व्याकरण संसाधनों, पुस्तकों और वीडियोज़ से हेल्प ले सकते हैं.

सुनना भी है जरूरी अंग्रेजी सुनने का अभ्यास करना भी जरूरी है. इससे शब्दों का उच्चारण समझना आसान हो जाता है. अंग्रेजी सुनने के लिए पॉडकास्ट और ऑडियोबुक्स बेस्ट साबित होंगे.

लिखकर होगा खुद का टेस्ट अंग्रेजी लिखने का अभ्यास करना न भूलें. इससे भाषा पर कमांड बनाने में मदद मिलेगी. इसके लिए डायरी, पत्र और ऑनलाइन लेखन संसाधनों का उपयोग करें.

एक दिन में नहीं बनेंगे मास्टर किसी भी अन्य भाषा की तरह अंग्रेजी सीखने में भी समय लगता है. इसलिए धैर्य बनाकर रखें. नियमित प्रैक्टिस करते हुए अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करें.