सितंबर 2025 से आपकी जेब से जुड़े कई अहम नियम बदलने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा।
SBI बैंक ने ऐलान किया है कि 1 सितंबर से कुछ क्रेडिट कार्ड पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजैक्शंस पर अब रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिए जाएंगे। इससे कार्ड धारकों के फायदे कम हो जाएंगे।
1 सितंबर 2025 से सरकार चांदी के गहनों की शुद्धता को लेकर नया नियम लागू कर सकती है। अब ग्राहकों को हॉलमार्क वाली या बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदने का विकल्प मिलेगा। शुरुआत में यह नियम वॉलेंटरी होगा।
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। 1 सितंबर 2025 को भी LPG के साथ-साथ CNG और PNG गैस के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। 1 सितंबर 2025 से रजिस्टर्ड पोस्ट को खत्म कर दिया जाएगा और उसे स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। यानी अब अलग से रजिस्टर्ड पोस्ट की सुविधा नहीं मिलेगी।
क्रेडिट कार्ड, ज्वेलरी, गैस और पोस्ट ऑफिस से जुड़े ये नियम सीधे आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे। इसलिए सितंबर से पहले इन बदलावों की पूरी जानकारी जरूर लें।