चार्ज करने के बाद 1 महीने तक चलेगा ये फोन, मिलेगा 200 MP कैमरा

अगर आपको स्मार्टफोन एक्सप्लोर करना पसंद है, तो मार्केट में आए एक अनोख फोन को जरूर खरीदें।

इस मोबाइल फोन का वजन 1 क‍िलोग्राम है, जो कि फुल चार्ज करने के बाद एक महीने तक यूज किया जा सकता है।

कुवैत के एक ब्लॉगर श‍िहाब ने इस मोबाइल का वीड‍ियो अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर पोस्‍ट क‍िया है।

इसमें उन्होंने इस मोबाइल के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी दी है। 

इस एक क‍िलोग्राम वाले फोन में 16 GB रैम और 512 GB स्‍टोरेज है। साथ ही इसमें 200 मेगाप‍िक्‍सल कैमरा है।

इस फोन में 23,800mAh बैटरी लगी हुई है, जिसे एक बार चार्ज करने पर ये पूरे महीने तक चलता है।

इस फोन का नाम Tank 3 फोन है, जो 5जी फोन है। इसे Unihertz नाम की कंपनी ने बनाया है।

इसकी कीमत की बात करें तो, कुवैत में ये 80 केडी में म‍िल रहा है। यानी भारत में इस फोन की कीमत करीब 23 हजार रुपए होगी।