अनारकली सूट  ऑरेंज कलर का अनारकली सूट जिसमें गोल्डन गोटा-पट्टी वर्क हो। इसे पारंपरिक झुमकों के साथ पहनें।

पलाज़ो सूट ऑरेंज शेड के प्लेन कुर्ते के साथ कढ़ाई किए हुए पलाज़ो और दुपट्टा स्टाइलिश लगते हैं।

शरारा सूट  हल्के कढ़ाई वाले ऑरेंज कुर्ते और फ्लेयर्ड शरारा के साथ नेट या जॉर्जेट का दुपट्टा।

पेंट स्टाइल सूट सीधा कुर्ता और पैंट के साथ ऑरेंज का कंट्रास्ट जैकेट या कोटी मकर संक्रांति पर आकर्षक लुक देगा।

धारीदार डिजाइन  सिल्क या कॉटन फैब्रिक का ऑरेंज कलर सूट जिसमें वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल धारीदार डिज़ाइन हो।

मिरर वर्क सूट ऑरेंज कलर के सूट पर मिरर वर्क या सीक्विन वर्क पारंपरिक त्यौहार पर ग्लैमरस लुक देगा।

कुर्ती-स्कार्फ कॉम्बो ऑरेंज कुर्ती के साथ कढ़ाई किया हुआ स्कार्फ या स्टोल पहनें। इसे चूड़ीदार पजामे के साथ मैच करें।