पंचायत सीरीज की टीम को भाया छत्तीसगढ़: इस शहर में होगी अगली Web Series की शूटिंग, CM साय ने मुहूर्त-शॉट का दिया क्लैप

Web Series Panchayat: पंचायत सीरीज की टीम को भाया छत्तीसगढ़: इस शहर में होगी अगली Web Series की शूटिंग

Web-Series-Graam-Chikitsaalay

Web Series: छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध वेब सीरीज 'पंचायत' के मेकर्स अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। रविवार को, वेब सीरीज के निर्देशक दीपक मिश्रा और प्रोडक्शन हाउस की टीम ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने मुहूर्त-शॉट का दिया क्लैप

इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मुहूर्त-शॉट का क्लैप दिया। राजनांदगांव में इसे शूट किया जाएगा। दीपक मिश्रा ने पहले 'पंचायत' सीरीज बनाई थी और अब वे आने वाली नई वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं। हालांकि अभी इस वेब सीरिज का नाम डिसाइड नहीं हुआ है।

द वायरल फीवर (TVF) के फाउंडर अरुणाभ कुमार और एग्जेक्युटिव प्रोड्यूसर गणेश शेट्टी ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। सीरीज की टीम ने बताया कि उनके अधिकांश प्रोजेक्ट्स, जैसे 'पंचायत', की शूटिंग मध्यप्रदेश में हुई है।

[caption id="" align="alignnone" width="502"]publive-image पंचायत वेब सीरीज की शूटिंग मध्यप्रदेश के सीहोर में हुई थी[/caption]

पूरा छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर है: टीम

इस बार वेब सीरीज के लिए लोकेशंस की खोज छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में खत्म हुई। टीम ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ बहुत सुंदर है और यहां की सिनेमैटिक खूबसूरती बेमिसाल है। उन्हें उम्मीद है कि यह नई वेब सीरीज भी 'पंचायत' की तरह सफल होगी।

छत्तीसगढ़ को शूटिंग हब के रूप में करेंगे विकसित: सीएम  

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को शूटिंग हब के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने वेब सीरीज की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार छत्तीसगढ़ में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उनका लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ फिल्म शूटिंग के हब के रूप में उभरे। नई फिल्म नीति के तहत राज्य में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई उपाय किए गए हैं।

सीएम साय ने आगे कहा कि हम राज्य में फिल्म सिटी स्थापित करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इससे न केवल स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

वेब सीरीज में छत्तीसगढ़ का स्थानीय टैलेंट भी दिखेगा

वेब सीरीज की टीम ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि इस सीरीज में छत्तीसगढ़ के स्थानीय टैलेंट को भी शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं, जिनका उपयोग किया जाएगा। इसलिए थियेटर से जुड़े कलाकारों और स्थानीय लोगों का चयन किया गया है। शूटिंग लगभग एक महीने तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स बनकर तैयार: PM मोदी इस दिन करेंगे उद्घाटन, रायपुर को भी देंगे ये सौगात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article