Weather Update Today: MP में मौसम की अठखेलियां, कहीं का पारा चढ़ा तो कहीं बढ़ी ठंडक, कुछ शहरों में होगी झमाझम बारिश

MP में मौसम की अठखेलियां, कहीं का पारा चढ़ा तो कहीं बढ़ी ठंडक, कुछ शहरों में होगी झमाझम बारिश Weather woes in MP, if the temperature rises, then there will be coldness, there will be rain in some cities

Weather Update Today: MP में मौसम की अठखेलियां, कहीं का पारा चढ़ा तो कहीं बढ़ी ठंडक, कुछ शहरों में होगी झमाझम बारिश

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में दिन का तापमान रात के पारे के पास पहुंच गया। कई क्षेत्रों में पारा 10 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया। होशंगाबाद में बीती रात सबसे गर्म रही। यहां का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि दिन में 26 डिग्री पर रहा। खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, धार, उज्जैन, दमोह, मंडला, सागर और उमरिया में दिन का पारा 2 डिग्री से ज्यादा गिरा है। बैतूल में पारा 8 डिग्री गिरकर 24 और खंडवा में 8 डिग्री लुढ़कर 25 डिग्री पर आ गया।

10 मार्च तक ऐसा ही रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक, 'आगामी 10 मार्च तक मौसम इसी तरह का रहेगा। भोपाल व इंदौर बादल छाए रहने की संभावना हैं। सागर, जबलपुर और रीवा संभागों में बारिश शुरू हो सकती है। जिससे की तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। सीजन में पहली बार रात का पारा नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में 21 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में 20 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान खजुराहो में 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है।'

यहां बरस सकते हैं बादल

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले 3 दिन तक राज्य में इसी तरह की हल्की बारिश होती रहेगी। नए सिस्टम बनने के कारण अब पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभागों में बुधवार से बारिश होने की संभावना बन गई है। 3 दिनों तक इन क्षेत्रों बारिश हो सकती है।

रात का पारा चढ़ा

कई इलाकों में रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री तक ऊपर चला गया। सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान जबलपुर, सागर, सिवनी, बैतूल, भोपाल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, शाजापुर और उज्जैन में 17 डिग्री से 21 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। खजुराहो में सबसे कम 11 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article