MP Weather News: अगले दो दिन में पूरी तरफ साफ हो जाएगा मौसम, विभाग ने दिए यह संकेत

MP Weather News: अगले दो दिन में पूरी तरफ साफ हो जाएगा मौसम, विभाग ने दिए यह संकेत Weather-will-clear-all-over-the-next-two-days-the-department-gave-this-indication

MP Weather News: अगले दो दिन में पूरी तरफ साफ हो जाएगा मौसम, विभाग ने दिए यह संकेत

भोपाल। प्रदेश में पिछले दिनों ठंड एक बार फिर लौट आई है। कई जगहों पर हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहे तो कहीं धूप के भी तीखे तेवर देखने को मिले। अब मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने के बाद तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। बता दें कि गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले की तुलना में 0.1 डिग्री कम है। वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। शुक्रवार को हवा उत्तर-पूर्वी होने से न्यूनतम तापमान में मामूली कमी दिखी है। पिछले वर्ष इसी तारीख को न्यूनतम तापमान जहां 11 डिग्री था। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक गया था। अब अगले दो दिनों में मौसम साफ होने के आसार जताए जा रहे हैं।

पिछले दिनों जताई थी बारिश की संभावनाएं
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मौसम वैज्ञानिकों ने 16 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रदेश के पांच जिलों में बारिश की संभावना जताई थी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस वेदर सिस्टम के कारण यहां से आने वाली हवाएं अपने साथ नमी लेकर आईं हैं। इससे उत्तर भारत में बादल छाए रहे। इस मौसम का प्रदेश में सबसे ज्यादा असर भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जिले में देखने को मिला है। अब मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में पूरी तरह मौसम साफ हो जाएगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article