Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, MP में आज से मौसम रहेगा साफ, 8 से फिर बारिश के आसार

Weather Update: दिल्ली-हरियाणा में बारिश के साथ गिरे ओले, MP में आज से मौसम रहेगा साफ, 8 से फिर बारिश के आसार, Weather Updates Rainfall is expected from 8th January in Madhya Pradesh MP weather Rains And Hailstone in Delhi Haryana Mausam

CG MAUSAM ALERT: जानिए क्या रहा मौसम,क्या होगी बारिश?,मौसम की पूरी अपडेट सिर्फ एक क्लिक में

Weather Update: देश के कई राज्यों में ठंड के बीच बेमौसम बारिश का दौर जारी है। दिल्ली हरियाणा में आज सुबह-सुबह बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं मध्य प्रदेश में आज से मौसम (Madhya Pradesh Weather) साफ रहेगा लेकिन अगले 8 जनवरी से फिर मौसम बदलेगा, इस दौरान कई जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में आज बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

मप्र में आज से छंटने लगे हैं बादल
दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से तीन वेदर सिस्टम सक्रिय था, जोकि अब कमजोर पड़ गया है। जिसके कारण आज बुधवार से प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बादलों छंटने लगेंगे जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी और रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आएगी।

8 जनवरी से फिर शुरू हो सकता है बारिश का दौर
लेकिन दो दिन बाद फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में सक्रिय होने से शुक्रवार यानी 8 जनवरी से मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। 8 जनवरी के बाद प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तीन-चार दिनों तक यानी 10-11 जनवरी तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बारिश के साथ ओले
आज दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में बर्फीले तूफान की संभावना है। उत्तराखंड के ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, मसूरी सहित अन्य कई इलाकों में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1346638398493102080

हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के साथ गिरे ओले

https://twitter.com/ANI/status/1346643220961214466

मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। बारिश के कारण फिर से ठंड भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article