मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश पर एक तरह से ब्रेक लग गया है… लेकिन कुछ जिलों में अब भी लगातार बारिश हो रही है… सूबे की बात करें तो फिलहाल तो प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज भोपाल, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभागों के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी.. आपको बता दें कि रविवार और शनिवार को श्योपुर जिले में भारी बारिश दर्ज की गई थी, जिससे जिले में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था…मौसम विभाग की मानें तो मानसून ट्रफ लाइन करीब आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू होगा. दरअसल, मध्यप्रदेश से मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी दूर है, जिसकी वजह से भारी बारिश का दौर फिलहाल थमा हुआ है. वहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का सिलसिला जारी है.
MP NEWS : झोपड़ी वाले विधायक ने सदन में दिया जोरदार भाषण, Kamleshwar Dodiyar ने किस पर लगाए आरोप?
झोपड़ी वाले विधायक ने सदन में दिया जोरदार भाषण, Kamleshwar Dodiyar ने किस पर लगाए आरोप? दन में कमलेश्वर डोडियार...