Weather Update: फिर हुआ पानी-पानी राज्य, लगातार तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आज भी बरसेंगे बादल!

Weather Update: फिर हुआ पानी-पानी राज्य, लगातार तेज बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आज भी बरसेंगे बादल! Weather Update: Water-water state again, flood-like situation due to continuous heavy rains, even today it will rain clouds!

Weather Alert: मुंबई में भारी बारिश की संभावना, पालघर में दो लोगों की और ठाणे में एक की मौत

तमिलनाडु। तमिलनाडु में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। चक्रवाती परिस्थितियों के कारण चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। बता दें कि, राज्य में पिछले 5 दिन से भारी बारिश के कारण दक्षिणी हिस्से में बाढ़ और जलभराव के कारण प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार, यह भारी बारिश सोमवार तक जारी रहने की आशंका जताई गई थी।

https://twitter.com/AHindinews/status/1465171216767991815

https://twitter.com/AHindinews/status/1465172094128250881

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article