छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बरसात से कई इलाकों में नदी और नाले उफान पर हैं. आज रविवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.मौसम विशेषज्ञ एस के अवस्थी से बंसल न्यूज़ संवाददाता अनंत शर्मा ने बातचीत की, मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि आने वाले दिनों में नॉर्थ छत्तीसगढ़ में हल्की वर्षा होगी.
बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार: तहसील ऑफिस में प्लॉट के नामांतरण के लिए तय कर रखे थे रेट
Burhanpur Bribery Case: लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने सोमवार दोपहर एक बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार राम पगारे के कार्यालय में...