भोपाल: MP में तेज बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, राजधानी में रातभर से तेज बारिश जारी. 10 साल में पांचवीं बार सबसे ज्यादा बारिश, राजधानी में 37 इंच से ज्यादा गिरा पानी, मालवा-निमाड़ के 14 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट. तेज बारिश के चलते प्रदेश के जिले तरबतर, नदियां उफान पर, डैम भी हुए ओवरफ्लो, नर्मदापुरम समेत 17 जिलों में भी तेज बारिश का अलर्ट.
Van Vihar Bhopal: भोपाल में दहाड़ेंगे गुजरात के शेर, जूनागढ़ से भोपाल के वन विहार में आ रहा लॉयन का जोड़ा
Van Vihar Bhopal: मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच 16 साल बाद शेर और बाघ के आदान-प्रदान पर बात बन गई...