Weather Update Today: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update Today: भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. एक तरफ जहां लोग ठंड के मौसम का इंतजार कर रहे हैं.

Weather Update Today: इन राज्यों में हो सकती है बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update Today: भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। एक तरफ जहां लोग ठंड के मौसम का इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम ठीक उलट चल रहा है। दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी ने ऐलान किया है कि नवंबर महीने में देश के कई हिस्सों में दिन और रात के वक्त तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है।

आईएमडी ने यह बताया

आईएमडी का यह पूर्वानुमान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों के लिए है। आईएमडी ने यह भी कहा कि नवंबर में देश के अधिकांश राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।

वैसे फिलहाल देश के ज्यादातर राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार 3 नवंबर से तमिलनाडु, केरल, माहे और आंतरिक दक्षिण कर्नाटक में बारिश का नया दौर 5 नवंबर तक जारी रहेगा।

इन स्थानों पर भारी बारिश

आज के मौसम की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभवना

तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्र प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।

एक ताजा हल्का पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है जिससे कुछ समय के लिए पहाड़ों का मौसम का रुख बदलने वाला है। इसके चलते दो दिनों तक मौसम एक जैसा रहेगा और इसके आगमन होने के कुछ देर बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। हालांकि 3 या 4 नवंबर के बाद मौसम फिर सामान्य हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Asli Nakli Paneer: पनीर असली है या नकली? ऐसे करें पहचान

Parental Burnout: आखिर क्या होता है पेरेंटिंग बर्नआउट, जानिए इससे बचने के लाभदायक उपाय

Exam Tips: इन 3 टिप्स से बनाएं अपने एग्जाम तैयारी को आसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article