Weather Update : नहीं रहेगा बादलों का डेरा, अगले दो दिनों में मौसम रहेगा साफ

भोपाल। करीब पांच—छ: दिनों पहले Weather Update रही ठंड ने लोगों को राहत दिलाई है। बीते 24 घंटे के मौसम पर नजर डालें तो रीवा, ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तो वहीं शहडोल, होशंगाबाद आदि जिलों में कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिला। आने वाले दो दिनों के मौसम पर नजर डाले तो मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री जा सकता है। तो वहीं आकाश की स्थिति भी साफ रहने की उम्मीद है।
10 डिग्री गिरा है पारा —
बीते दिनों के मौसम की बात करें तो यहां कुछ हाठ कंपाने वाली ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया था। पचमढ़ी में पारा मायनस में पहुंच चुका था। जहां के मौसम को देखते हुए पर्यटकों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं मौसम में पड़े पाले ने किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है।