Weather Update : बदलने वाला है मौसम का मिजाज,बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार

Weather Update: The weather is going to change, there is a possibility of storm and storm with rain sm

cg weather update: ओले के साथ हुई भारी बारिश,राजधानी में बारिश के आसार

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार से बुधवार तक आंधी-तूफान चलने के साथ ही बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। शिमला में मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को बताया कि राज्य में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण गरज के साथ छींटे पड़ने या हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान भी है। राज्य में रविवार को उना में अधिकतम तापमान सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों का तापमान

अधिकतम तापमान कांगड़ा में 41 डिग्री सेल्सियस, हमीरपुर में 40 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, चंबा में 39 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में 37.7 डिग्री सेल्सियस, नाहन तथा भुंटर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, सोलन में 37.2 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 37 डिग्री सेल्सियस, पालमपुर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article