Weather Update: अगले दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का हाल! देशभर में IMD का अलर्ट जारी

Weather Update: अगले दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम का हाल! देशभर में IMD का अलर्ट जारी

weather

नई दिल्ली। पहाड़ों पर हो रही Weather Update बर्फबारी और बारिश की वजह से आने वाले एक दो दिनों में उत्तर भारत में ठंड से ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 29 दिसंबर यानी बुधवार तक पहाड़ी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। वहीं आज और कल जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना है। बात करें उत्तराखंड की तो राज्य में आज से शुरू होकर बुधवार तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:- School Holidays: पहली बार छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा लंबा अवकाश, इस दिन की रहेगी छुट्टी

यहां होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बुधवार तक बारिश होने की संभावना है। मंगलवार यानी 28 दिसंबर को पूर्वी और उससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।

यहां भी बारिश के आसार

आईएमडी के मुताबिक, मध्य भारत में, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बारिश का अनुमान है, जबकि पूर्वी हिस्से में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 28 से 30 दिसंबर के दौरान बारिश होने की संभावना है। वहीँ, 28 तारीख को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अलग-अलग गरज, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है।

यह भी पढ़ें:- Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सलमान ने कैट को शादी पर दिया ये अनोखा तोहफा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

यहां चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग ने बिहार में दो दिनों, बुधवार और गुरुवार को शीत लहर चलने का अनुमान जताया है, जबकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 दिसंबर को इसी तरह की स्थिति देखने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि 31 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है।

यहां छाएगा कोहरा

IMD के अनुसार, अगले 4 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में कोहरे में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। जबकि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में घने कोहरे की संभावना है।

यह भी पढ़ें:- Lockdown News: देश में ओमीक्रोन बरपा रहा कहर, क्‍या फिर लगेगा लाॅकडाउन?

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password