Weather Update: अगले कुछ दिनों में तापमान में आएगी कमी! पडेगी कड़ाके की ठंड..

Weather Update: अगले कुछ दिनों में तापमान में आएगी कमी! पडेगी कड़ाके की ठंड.. Weather Update: The temperature will decrease in the next few days! It will be cold..

JK Weather: शीत लहर में तेजी होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट, अब जोर पकड़ेगी ठंड

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक आंशिक बादल छाए रहने और हल्की धुंध रहने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में दिन और रात में ठंड बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह भी ठंड रही और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को शाम साढ़े पांच बजे हवा में नमी का स्तर 73 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम का सबसे कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ा के अनुसार बृहस्पतिवार शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में 354 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article