Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों में 21 नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों में 21 नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी Weather Update: The mood of the weather will change! Rain alert issued in these districts till November 21

Weather Update: बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों में 21 नवंबर तक बारिश का अलर्ट जारी

चेन्नई। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्वी हिस्से पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया और इसके 18 नवंबर तक दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे लगे उत्तरी तमिलनाडु के तट तक पहुंचने का अनुमान है। इससे आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यहां होगी भारी से बहुत भारी बारिश!

विभाग ने कहा कि अगले '120 घंटों' के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती दबाव बनने की संभावना हालांकि 'शून्य' है। विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि कम दबाव के क्षेत्र के 18 नवंबर तक पश्चिम की ओर बढ़ने तथा दक्षिणी आंध्र प्रदेश और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु के तटों तक पहुंचने का अनुमान है। यहां क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 18 नवंबर को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, कांचीपुरम और रानीपेट्टई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के विभिन्न हिस्सों में 21 नवंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article