भोपाल। प्रदेश में भले ही कहीं—कहीं बारिश हो रही हो। लेकिन उमस से फिलहाल निजाद मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज की जा सकती है। बारिश की बात करें तो मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश —
झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, दिवस, छिंदवाड़ा जिला में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तो वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदा पुरम, इंदौर और उज्जैन संभाग में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है।
अगले 2 दिनों की बात करें तो 29 जून को अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं 28 जून की सुबह तक मौसम की बात करें तो आकाश की स्थिति आंशिक मेघमय रहेगी। शहर के कुछ हिस्सों में वर्षा की संभावना जताई गई है। हालांकि हवाएं थोड़ी धीमी गति से चलेगी। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है।अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है।