Weather Update: भीषण गर्मी से तप रहे राज्यों को मिलेगी राहत, 23 अप्रैल के बाद फिर रफ्तार पकड़ेगी गर्मी

India Weather Update: देश में जहां तेज गर्मी के थपेड़ो से लोग जूझ रहे है वही पर मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच जल्द राहत मिलने के पूर्वानुमान जारी किए है जिसके साथ ही अगले 10 दिन तक तापमान में गिरावट तो वही लू की लहर चलनी भी बंद हो जाएंगी।
जानें मौसम विभाग के पूर्वानुमान
आपको भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बताते चलें तो, स्काईमेट के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने कहा कि, अप्रैल और मई में अरब सागर या बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रहीं हवाएं हर हफ्ते कम से कम एक बार बड़ी राहत पहुंचाएंगी। इनके असर से तेज गर्मी के दौरान दोपहर बाद अचानक बादल बनेंगे जिससे लोगों को तेज गर्मी के कहर से राहत मिलेगी। इसके अलावा आईएमडी के पूर्वानुमान की बात की जाए तो, उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी का प्रकोप समाप्त हो गया है और बादलों की बढ़ती उपस्थिति के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा के मौसम में पारा कम असर दिखा सकता है।
Today’s Maximum temperatures (41°C or more) pic.twitter.com/USXExXx4uR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 12, 2022
जानिए क्या है राज्यों के हाल
आपको देश के राज्यों के मौसम में क्या हो रहा और आगे कैसा मौसम होगा इसके बारे में बताते है-
- प. बंगाल, असम, मेघालय, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश में 13 से 16 अप्रैल तक भारी बारिश के आसार हैं। 13-14 को केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी भारी बारिश संभावना जाहिर की गई है।
- गुजरात, उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अगले दो हफ्तों के दौरान बादलों की आवाजाही दो-तीन बार संभव है तो वहीं पर बारिश के कम आसार जताए जा रहे है जिससे तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आ सकती है।
- राजस्थान में 16 अप्रैल के आसपास हीटवेव की स्थिति पैदा हो सकती है। 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ की उम्मीद है।
0 Comments