हाइलाइट्स
-
राजस्थान में भीषण गर्मी, फलोदी में दूसरे दिन भी गर्म रहा
-
बंगाल में रेमल तूफान रात को टकराएगा समुद्री तटों से
-
एमपी के ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी हुई
Weather Update: मई महीने के अंत गर्मी अपने पूरे चरम पर है। नौ तपे का आज यानी रविवार को दूसरा दिन है।
इस दौरान राजस्थान सबसे ज्यादा तप रहा है। जहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
राजस्थान के फलोदी में दिन का अधिकतम तापमान 50 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद बाड़मेर में तापमान 48.8 डिग्री रहा।
हालांकि, 7 साल पहले 2016 में यहां 15 मई को तापमान 51 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था।
मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक रविवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात में हीटवेव का जबरदस्त असर रहा।
नौ तपे के पहले दिन यानी 25 मई को राजस्थान में गर्मी से 5 लोगों की मौत हो गई। यहां पिछले 3 दिनों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
एमपी में चौराहों पर रेड लाइट का ड्यूरेशन आधा किया
एमपी ट्रैफिक पुलिस ने इंदौर के चौराहों पर रेड लाइट का ड्यूरेशन कम कर दिया, ताकि लोगों को धूप में कम रुकना (Weather Update) पड़े।
अब जहां सिग्नल 60 सेकंड रेड रहता था, वहां अब 30 सेकंड ही रेड रहेगा।
इसी तरह अब आगरा, भोपाल, जोधपुर, लखनऊ समेत कई शहरों में चौराहे पर टेंट लगाए गए हैं, ताकि सिग्नल के इंतजार में उन्हें राहत मिल सके।
महाराष्ट्र में भी जबरदस्त गर्मी, अकोला में धारा 144 लागू
महाराष्ट्र में भी गर्मी (Weather Update) अपना कहर बरपा रही है। यहां के अकोला में शनिवार को तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह महाराष्ट्र का सबसे गर्म शहर रहा। वहां के जिला कलेक्टर ने पब्लिक गैदरिंग रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगाई है।
बंगाल की खाड़ी में उठा रेमल तूफान
बंगाल की खाड़ी में उठा तूफान रेमल आज पश्चिम बंगाल से टकराएगा।
मौसम विभाग (Weather Update) ने देश के पूर्वोत्तर इलाके और बांग्लादेश के तटीय इलाकों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की है।
रेमल तूफान का यह होगा असर
रेमल तूफान आज रात यानी रविवार की रात पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। इस दौरान तेज हवाएं शुरू हो गई हैं।
जिनकी रफ्तार 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का अलर्ट जारी (Weather Update) किया किया है।
रेमल तूफान के दौरान समंदर में 1 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे पश्चिम बंगाल के निचले तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है और निचले इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी है।
ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: नौतपा के बीच बदला मौसम, इन जिलों में शुरू हुई बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
कोलकाता में सभी उड़ाने 27 मई सुबह नौ बजे तक के लिए सस्पेंड
मौसम (Weather Update) में आ रहे बदलाव के चलते पश्चिम बंगाल में भी हालात खराब हैं।
तेज हवाओं के अलर्ट के चलते कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 26 मई दोपहर 12 बजे से 27 मई सुबह 9 बजे तक की सभी उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है।