Weather Update : बारिश एलर्ट! एमपी में अति भारी बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, पर्यटन स्थलों और एयरपोर्ट को दी चेतावनी

भोपाल। मप्र में मौसम रफ्तार पकड़ने Weather Update :वाला है। मौसम विभाग द्वारा mp weather आगामी 4-5 घंटो में विभिन्न जिलों today weather में भारी से अति भारी वर्षा का रेड, red alert ऑरेंज एवं येलो अलर्ट yellow alert जारी कर दिया गया है। इसी के साथ वाटर फाल वाले विभिन्न पर्यटन स्थलों और एयरपोर्ट के लिए भी चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 से 6 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आईएमडी की मानें तो गुना, राजगढ़, सतना, पन्ना, सागर, सिवनी और अनूपपुर में मध्यम बारिश के अलावा तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है।
तो वहीं 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जो 4 से 5 घंटे तक जारी रहेंगे। इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। तो वहीं आईएमडी के अनुसार नॉर्थ छतरपुर, ईस्ट छिंदवाड़ा, अशोक नगर, विदिशा के लिए मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। इन जगहों में weather forcast भी तेज हवाओं के साथ बिजली की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही यहां 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जो 4 से 5 घंटे तक अपना असर दिखाएगीं।
पर्यटन स्थलों और एयरपोर्ट के लिए चेतावनी —
मौसम विभाग ने भारी बारिश के कारण किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए एयरपोर्ट और पर्यटन स्थलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है। जिसमें सांची, भेड़ाघाट, sanchi पटना, बांधवगढ़ में pachmari हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। तो वहीं उदयगिरि, चित्रकूट, खजुराहो, अमरकंटक के लिए मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी दी गई है। यहां पर भी हवाओं का असर 4 से 5 घंटे तक रहेगा। monoon alert
0 Comments