हाइलाइट्स
-
उत्तर भारत के 8 राज्यों में पारा 44 डिग्री के पार
-
इनन राज्यों में अगले पांच दिन हीटवेव का रेड अलर्ट
-
उत्तर भारत के राज्यों में तापमान और बढ़ेगा
Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इससे अभी राहत के संकेत नहीं हैं।
उत्तर भारत के राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी समेत आठ राज्यों में पारा 44 डिग्री के पार बना हुआ है।
मौसम विभाग (IMD) ने इन राज्यों के लिए अगले पांच दिन हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में सबसे ज्यादा गर्मी
आजकल राजस्थान सबसे ज्यादा तप रह है। बुधवार को राजस्थान के बाडमेर में सबसे ज्यादा तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (Weather Update) के मुताबिक राजस्थान में अगले कुछ दिनों में तापमान 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।
राजस्थान के 19 शहरों में बुधवार को तापमान 45 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया था।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी और बढ़ने की संभावना जताई है। यानी तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि हो सकती है।
जिससे स्थितियों और खराब हो सकती हैं।
उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों के 48 से ज्यादा शहरों में लगातार आठवें दिन तापमान 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है।
हालांकि, जम्मू- कश्मीर और हिमाचल प्रदेश इसमें शामिल नहीं हैं।
मौसम विभाग (Weather Update) ने कहा है कि राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक तापमान 44 डिग्री के पार ही बना रहेगा।
वहीं, पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना में तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रहेगा।
उत्तर भारत में बारिश से राहत
उधर, दक्षिण भारत के राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत है। यहां बारिश का दौर चल रहा है।
केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-दो दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी (Weather Update) किया गया है।
अगले तीन दिन कहां, कैसा रहेगा मौसम (Weather Update)
24 मई: यूपी, राजस्थान में रात में तेज गर्मी का दौर जारी रहेगा, 6 राज्यों में बारिश होगी
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रात में तेज गर्मी का अनुमान है। दिल्ली और पंजाब में हीटवेव चलेगी।
केरल और पश्चिम बंगाल में समुद्री तटों के आसपास के शहरों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवा चलेगी।
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश होगी।
25 मई: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हीटवेव की संभावना
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में गंभीर लू चलने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रहेगी।
26 मई: नॉर्थ-ईस्ट में तेज बारिश होगी,उत्तर भारत के राज्यों में हीटवेव चलेगी
अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में तेज बारिश होगी।
राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में हीटवेव चलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Share Market Update: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, सेंसेक्स ने 75,499 और निफ्टी ने 22,993 का लेवल छुआ
गोवा एयरपोर्ट के रनवे पर बिजली गिरी, आधादर्जन फ्लाइट्स डायवर्ट
गोवा में बुधवार को बिजली गिरने से मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे की लाइट खराब हो गई।
इससे 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।
एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार शाम करीब 5 बजे बिजली गिरी थी।
रनवे की लाइट्स 8 बजे तक ठीक कर ली गईं। ऐसी प्राकृतिक आपदा हमारे कंट्रोल में नहीं रहती है।
पैसेंजर्स को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।