Weather Update: कड़कड़ाती ठंड के साथ होगी नए साल की शुरूआत! जानें मौसम का ताजा हाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में नए साल की शुरूआत कड़ाके के ठंड के साथ होगी। आने वाले दिनों में घने कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 जनवरी को तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना जताई जा रही है। वहीं आज 31 दिसंबर को मौसम सामान्य रहगा।
राजधानी में बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक गुरूवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की कई है। जिसके बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड के तेवर और बढ़ गए हैं। मौसम विभाग की माने में नए साल में और बढ़ेगी, वहीं 1 जनवरी को अब तक का सबसे ठंडा दिन रहने संभावना है। इसके साथ ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने की भी संभावना जताई जा रही है।