/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/20febweather.webp)
Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। बुधवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया। मंगलवार को ग्वालियर संभाग के कई शहरों में सुबह से बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि बुधवार को दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखी गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकतर संभागों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में कोई भी मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है, जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, एक ट्रक रेखा गंगीय पश्चिम बंगाल से होकर तेलंगाना तक सक्रिय है।
24 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के ग्वालियर और दतिया जैसे शहरों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई थी।
तापमान में वृद्धि
बुधवार को ग्वालियर संभाग के जिलों में तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस से अधिक का उछाल दर्ज किया गया। इंदौर, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक तापमान दर्ज हुआ।
न्यूनतम तापमान की बात करें तो भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/20mpweather.webp.webp)
प्रदेश के सबसे ठंडे शहर
प्रदेश के पांच सबसे ठंडे शहरों में नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी शहर में रात का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, कल्याणपुर (शहडोल)/ग्वालियर में 12.1 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 12.5 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 12.7 डिग्री और आंवरी अशोकनगर में 13.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
24 फरवरी को सक्रिय होगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका प्रभाव मध्य प्रदेश में भी देखा जा सकता है। मौसम वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार रैकवार ने बताया कि फरवरी में कई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं, जिसके कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/20bhopalweather.webp.webp)
अगले दो दिनों का मौसम
20 फरवरी: भोपाल में बादल छाए रह सकते हैं। इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर में गर्मी का असर रहेगा।
21 फरवरी: दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।
कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
IMD ने गुरुवार को कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, असम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1892237109265940754
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सुबह और दोपहर के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। पूरे दिन 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के समय धुंध और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में शीत लहर की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलता मिजाज
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहने वाला है। मौसम विभाग ने इस अवधि में प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है।
नोएडा और गाजियाबाद में सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि, पिछले काफी दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके कारण दिन के समय गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस हो रही है।
20 फरवरी को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने के साथ ही गरज और बिजली चमकने की संभावना है। इस दौरान देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने के आसार हैं।
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है। इसके अलावा, बाराबंकी, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड और गौतमबुद्ध नगर में भी बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें-
1 मार्च से भोपाल से मुंबई फ्लाइट का बदलेगा समय, बुकिंग से पहले देखें कब भरेगी उड़ान
रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, भोपाल से गुजरने वाली 16 गाड़ियां शामिल, दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें