Monsoon Updates: भीषण गर्मी के बीच मानसून बना वरदान, केरल समेत इस राज्यों में होगी भारी बारिश; IMD ने दिया अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दक्षिण भारत में 27 मई से मानसून का आगमन हो रहा है। रेमल तूफान का असर अब खत्म होते जा रहा है।

Monsoon Updates: भीषण गर्मी के बीच मानसून बना वरदान, केरल समेत इस राज्यों में होगी भारी बारिश; IMD ने दिया अपडेट

Weather Update: पूरा उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी (Weather Update) की सितम झेल रहा है। लोगों का दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल होते जा रहा है, लेकिन दक्षिण भारत को जल्द ही इस भीषण गर्मी के सितम से राहत मिलने वाली है।

दरअसल, साउथ में मानसून दस्तक (Weather Update) लेने वाला है। इस बार मानसून अपने तय समय से पहले आ रहा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। मानसून को लेकर भारत मौसम विभाग (IMD) ने अपडेट दिया है।

मानसून का सबसे पहले आगमन केरल में होगा। यहां पर हर साल मानसून 1 जून से 4 जून के बीच में आता है, लेकिन इस बार लोगों को भीषण गर्मी (Weather Update) से राहत दिलाने प्रदेश में पहले आ रहा है। मौसम विभाग ने मुताबिक केरल में इस बार बारिश का सीजन 27 मई से 4 जून के बीच आने के आसार है।

इससे लेकर आईएमडी आधिकारी का कहना है कि इस बार मानसून एंट्री जल्दी नहीं है। यह सामान्य तारीख के आसपास है, क्योंकि केरल में हर बार 1 जून के आसपास बारिश होती है।

जानें महाराष्ट्र में कब दस्तक देगा मानसून?

मौसम विभाग के मुताबिक, जहां हर साल 22 मई तक बारिश (Weather Update) हुआ करती थी वहां अब 19 मई को वर्षो होगी। इसका कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में इस बार तीन दिन पहले 19 मई को ही दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंचना है।

अंडमान-निकोबार से आगे की तरफ बढ़ते हुए केरल में मानसून (Weather Update) दस्तक देगा। इसके बाद केरल से आग बढ़कर यही मानसून महाराष्ट्र पहुंच जाता है, जहां 10 जून से बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन राज्यों को मिलेगी गर्मी से राहत

इस बार मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नागालैंड और सिक्किम में 27 और 28 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं। जबकि इस बार अरुणाचल प्रदेश में 27, 29 और 30 मई को जमकर भारी वर्षो होने की संभावना है। साथ ही इन राज्यों में चक्रवाती तूफान (Weather Update) रेमल का असर देखने को मिलने वाला है।

बंगाल में कब ‘बेअसर’ होगा चक्रवाती तूफान

आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान रेमल धीरे-धीरे अब कमजोर हो रहा है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर गंभीर चक्रवाती तूफान अब उत्तर की तरफ आगे बढ़ रहा है।

आगे जानकारी देते हुए बताया कि रेमल तूफान अब पश्चिम-बंगाल में मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के निकट सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों को पार करते हुए आगे चला गया है। अब धीरे-धीरे इसका असर कम होने लगा है।

ये  भी पढ़ें- 1 जून को INDIA Bloc की स्पेशल बैठक का आयोजन: सीएम केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल; नतीजों को लेकर करेंगे चर्चा

ये  भी पढ़ें- CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन गर्मी को लेकर यलो अलर्ट जारी, इन जिलों में ग्रीष्म लहर जैसे रहेंगे हालात

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article