मध्य प्रदेश में अब मानसून पूरी तरह से एंटर हो चुका है…आज 28 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य प्रदेश के मऊगंज, सीधी और सिंगरौली के उत्तरी हिस्सों में प्रवेश करते हुए अब पूरे मध्य प्रदेश सक्रिय हो गया है…स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई…बारिश के चलते प्रदेश के सभी जिलों के तापमान मे भी गिरावट आई है…बता दें कि पिछले 24 घंटों में मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और हरदा के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में आंधी- तूफान और तेज बारिश दर्ज हुई है…वहीं, मौसम विभाग के अनुसार राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी बारिश होने की उम्मीद है…साथ ही टीकमगढ़, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी और मैहर जिलों के कई स्थानों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।